देवघर।
बाबाधाम में आज मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस एवं हाइवा के बीच हुए भिड़ंत में 63 श्रद्धालु घायल।गनीमत रही कि अधिकांशतः श्रद्धालुओं को को गम्भीर चोटें नहीं आई है जबकि बस के चालक सहित एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आई है।सभी घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल देवघर में किया जा रहा है।घटना के बाबत जानकारी के अनुसार चतरा जिले के पिपरवार थाना अंतर्गत कल्याणपुर से श्रद्धालुओं से भरी बस बाबाधाम आ रही थी कि देवघर-चकाई मुख्य मार्ग पर डिगरिया पहाड़ के समीप बस की भिड़ंत हाइवा से हो गयी जिससे 63 श्रद्धालु घायल हो गए।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस सहित हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना अहले सुबह की है।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल को बड़े सेंटर में रेफर कर दिया है।
Comments are closed.