
देवघर ।

देवघर दुमका मुख्य पथ पर बेदयनाथपुर में बैद्यनाथ टायर रिसॉल कारखाने में भीषण आग लग गई। इस घटना से तकरीबन एक दर्जन दोपहिया चार पहिया वाहन जल कर खाक हो गया । फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची । अनुमान के मुताबिक 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल कर खाक होने की संभावना है। । घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिन के तकरीबन 2 बजे उक्त टायर कारखाने के कर्मी खाना खाने के लिए निकले हुए थे तभी अचानक कारखाने से धुंए का बवंडर उठते हुए देखा गया। कर्मी भाग कर कारखाना पहुंचे तो वहां रखे टायरों में भीषण आग पकड़ चुकी थी जिसकी चपेट में कई बाइक और चारपहिया वाहन आ गए जो जल कर खाक हो गए। सूचना पाते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही । आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
Comments are closed.