दुमका-सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

90

दुमका।

दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुण्डी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप सोमवार की देर रात बारातियों से भरी एक टाटा मैजिक, गिट्टी लोडेड एक खड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर जरमुण्डी थाना के एस आई प्रमोद यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन में फंसे तीन गंभीर रूप से घायलों को निकलवाया तथा अन्य सभी घायलों को लेकर जरमुण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायलों का ईलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी बाराती जामा थाना क्षेत्र के उदलखाप गांव से टाटा मैजिक में सवार होकर सहारा के आसपास कोई गांव जा रहे थे । इसी क्रम में जमुआ गांव के समीप बारातीयों से भरी टाटा मैजिक संख्यां-जेएच-04एच 0584 गिट्टी लदे एक ट्रक संख्यां बीआर-01जीबी-6783 से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मैजिक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तीनों मृतक वाहन के आगे के हिस्से में फंसे हुए थे। घायलों में बैंड पार्टी के पटल मिर्धा (26 वर्ष)पिता गणपति मिर्धा वीरमाटी-चितरा देवघर निवासी, नरेश मिर्धा (42 वर्ष) पिता सूर्यनारायण मिर्धा,सोनू मिर्धा (18 वर्ष )पिता नरेश मिर्धा, एवं वासुदेव मिर्धा(45 वर्ष)पिता हरि मिर्धा,सभी जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर सिमरा गांव निवासी बताया जाते हैं। मृतकों कि पहचान अभीतक नहीं हो पाई है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More