विजय सिंह,बी जे एन एन ब्यूरो ,दिल्ली ,
दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के जनलोकपाल मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन के सिफारिश को मंजूरी दे दी. आज संसद में देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस आशय की पुष्टि की.
गृह मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्मंत्री श्री केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति ने श्री केजरीवाल के दिल्ली विधान सभा को भंग कर नया जनादेश लेने के आदेश देने के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए दिल्ली विधानसभा को फिलहाल निलम्बित रखते हुए राष्ट्रपति शासन की मंजूरी दी है.
राष्ट्रपति की इस मंजूरी के बाद दिल्ली विधान सभा के लिए चल रहे अटकलों पर विराम लग गया.
Comments are closed.