दरभंगा
दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रेलवे ने जयनगर से खोलने का आदेश जारी किया है। वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 11 सितंबर से इसका परिचालन होगा। जयनगर से प्रति दिन अपराह्न 14 बजे में खुलेगी। जो मधुबनी में 14 बजकर 39 मिनट में पहुंचेगी। यहां मात्र दो मिनट रुकेगी। सकरी जंक्शन 14 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी। यहां भी दो मिनट ही रुकेगी। दरभंगा जंक्शन 15 बजकर कर 25 मिनट पर यह ट्रेन पहुंचेगी।
यहां पांच मिनट रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं, दिल्ली से आनी वाली यह ट्रेन 17 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। यहां पांच मिनट तक रुकेगी। इसके बाद जयनगर रवाना होगी। इस क्रम में सकरी में 18 बजकर 16 मिनट , मधुबनी में 18 बजकर 35 मिनट और जयनगर 19 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। इसके विस्तार से लोगों को काफी राहत मिलेगी
