
स्थानिय लोगो में नाराज
संवाददाता.जमशेदपुर,25 दिसबंर
जमशेदपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में बुधवार को खरखाई नदी में मिले 8 वर्षीय तनु के शव के मामले में पुलिस को कोई सफलता नही मिली हैं. इससे यहां के लोगो मे रोष व्याप्त देखा जा रहा हैं. वही आज तनु के शव को उसके परिजनो लेने से इंकार कर दिया है,। परिजनो के साथ साथ स्थानिय लोगो कहना हैं कि जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नही हो जाती है तब तक शव को नही लिया जाएगा।

दुसरी ओर आज जिला पुलिस की टीम खरखाई नदी के तट पर गई और जांच पङताल की हालाकि पुलिस को कोई सफलता नही मिल पाई और खाली हाथ वापस वहां से लौटी।
गौरतलब है कि 20 दिसबंर को आर आई टी थाना क्षेत्र के रोड नम्बर -23 मे खेलते समय बिहार के सहरसा से अपने चाचा के घर आई तनु मिश्रा गायब हो गई थी। 24 दिसबंर को लङकी के चाचा के घऱ से दो किलोमीटर दुर खरखाई नदी मे बच्ची की तैरती हुई लाश मिली थी.। आंशका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ बलात्कार कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के नदी में फेक दिया गया था।
बच्ची के शव पाये जाने से नाराज स्थानिय लोगो ने आर आई टी थाना मे जमकर हंगामा मचाया था. थाने में ऱखे गमले मे थोङ फोड भी लोगो के द्वारा किया गया था.लोगो की मांग थी कि जबतक इस कांड का मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होती है तब तक बच्ची का शव को वे लोग नही लेगें .
वही 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के द्वारा अपराधी नही पकङपाने के काऱण वहां के लोगो मे रोष व्याप्त देखा जा रहा है .स्थानिय लोगो को कहना है कि पुलिस सिर्फ खाना पुर्ति का काम कर रही हैं। .यदि पुलिस इस मामले में सही रहती तो बच्ची की जान बच जाती ।
Comments are closed.