
सुधीर कुमार।

भोजपुरी गायक/अभिनेता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक महिला के साथ दुर्व्यवहार वाला वीडियो देखने के बाद उनका ही एक पुराना गीत याद आ रहा है – “कहला पे तीत लागेला…”। और वाकई, उनके इस व्यवहार को देखने के बाद मन बहुत ही “तीता/बुरा” लग रहा है।
मनोज बाबू, आपको याद दिलाना चाहूँगा कि आप एक ऐसी पार्टी से हैं, जिस से इस देश की जनता को अपार उम्मीदें हैं। उस से बढ़ कर आप एक ऐसे भोजपुरिया समाज से आते हैं, जिसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है, और इस तरह की हरकतें आपकी बनी-बनाई साख को कुछ पलों में ही मटियामेट कर सकती हैं। अभी पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहा था – “फलों से लदा वृक्ष अक्सर झुक जाता है”, लेकिन आपका यह आचरण ठीक उसके विपरित है।
मनोज जी, एक निजी मित्र के तौर पर आपको सलाह दे रहा हूँ, अभी भी वक्त है, संभल जाइये, एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह आचरण कीजिये, अन्यथा आप इतिहास के पन्नों में खो जाएंगे, और हमारा समाज इस बात पर चर्चा कर रहा होगा कि – “एगो रहले मनोज”। #ManojTiwari
Comments are closed.