संवाददाता.जमशेदपुर,18 दिसबंर

डीएलएफ गोल्फ व कंट्री क्लब, गुडग़ांव के हिम्मत सिंह राय व अभिषेक कुहार ने 13वें टाटा ओपन गोल्फ के पहले राउंड में लीड लिया और बराबरी पर रहे. वहीं गोलमुरी गोल्फ ग्र्राउंड में खेलते हुए हिम्मत सिंह राय 5 अंडर 66 पर जबकि बेल्डिह गोल्फ कोर्स में अभिषेक ने 5 अंडर 67 का शॉट लगाया.
पहले दिन गोलमुरी क्लब में 7 गोल्फर्स 4 अंडर 67 राउंड के साथ तीसरे प्लेस पर रहे. इनमें ग्र्रेटर नोयडा के मानदेव सिंह पठारिया, ओम प्रकाश चौहान, मेरठ के सुधीर शर्मा, श्रीलंका के के प्रबागरन, गुडग़ांव के शुभांकर शर्मा व दिल्ली के करण वासुदेव, इकरामुद्दीन शाह व शुभांकर शामिल हैं.
सिटी के करन टांक बेल्डिह कोर्स पर खेले गए 3 अंडर 69 राउंड के बाद 10वें स्थान पर रहे. सिटी के दूसरे गोल्फर नवतेज सिंह गोलमुरी कोर्स पर अपने 70 राउंड के बाद 22वें स्थान पर रहे. डिफेंडिंग चैम्पियन बंगलोर के एम धर्मा भी 1 अंडर 70 के राउंड के बाद 22वें स्थान पर रहे.
गुरुवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में फस्र्ट हाफ का खेल हुआ, जबकि सेकेंड हाफ का खेल गोलमुरी गोल्फ कोर्स पर खेला गया. दूसरे दिन का खेल डिफरेंट वेन्यू पर होगा. यानी जिन्होंने पहले दिन बेल्डिह कोर्स पर खेला वे फ्राइडे को गोलमुरी गोल्फ कोर्स पर खेलेंगे.