
संवाददाता.जमशेदपुर ,21दिसबंर
13वें टाटा ओपन गोल्फ में तीसरे दिन बनायी बढ़त को बरकरार रखते हुए मउ के ओमप्रकाश चौहान ने फाइनल राउंड में 1 अंडर 70 का शॉट खेला. ओम प्रकाश ने 4 शॉट के साथ ही रोलेक्स रैंकिंग में लीड पोजीशन को हासिल कर लिया और 75 लाख रुपए की प्राइज मनी वाले टाटा ओपन गोल्फ के विनर भी बने. संडे को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने उन्हें विनिंग ट्रॉफी के साथ ही 12,12,375 रुपए का चेक भी सौंपा.
चिकरंगप्पा को किया ओवरटेक
बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में हुए इवेंट में चौहान ने इस साल के दूसरे टाइटल पर कब्जा कर लिया. ओम प्रकाश ने इस टूर्नामेंट में टोटल 14 अंडर 271 का स्कोर किया. इसके साथ ही 28 साल के इस गोल्फर ने रॉलेक्स रैंकिंग में चिकरंगप्पा को ओवरटेक कर लिया.
दोनो गोल्फ कोर्स पर हुआ 9-9 होल का खोल
संडे को दोनों गोल्फ कोर्स पर 9-9 होल का खेल हुआ. ओम प्रकाश चौहान ने फाइनल राउंड में बेहतर परफॉर्म किया, लेकिन कुछ खराब शॉट्स भी लगाए. चार टाइटल के विनर चौहान ने कहा कि उन्होंने खेल के दौरान किसी तरह का प्रेशर नहीं महसूस किया और लगातार अपना ध्यान बनाए रखा. जीत के बाद उन्होंने बेहतर स्पोट्र्स फैसिलिटी व गोल्फ के आयोजन के लिए टाटा स्टील की भी सराहना की.
खलीन जोशी रहे रनर अप
ओपन गोल्फ में बंगलोर के खलीन जोशी 2 अंडर 69 के साथ टोटल 10 अंडर 275 प्वाइंट्स के साथ फाइनल में रनर अप रहे. वे विनर चौहान से 4 स्ट्रोक पीछे रहे. इस दौरान जोशी ने फाइनल राौंड में 5 बर्डीज, एक बोगी व एक डबल बोगी खेला.
मुकेश और मुनियप्पा रहे तीसरे प्लेस पर
इस दौरान मउ के मुकेश कुमार व बंगलोर के सी मुनियप्पा 9 अंडर 276 के साथ थर्ड पोजीशन पर रहे. वहीं रोलेक्स रैंकिंग में टॉप पर रहे बंगलोर के चिकरंगप्पा एस व गुडग़ांव के अभिषेक कुहर ने फिफ्थ पोजीशन को शेयर किया. सिटी के करन टांक 3 अंडर 282 व एसके अब्बास अली 6 ओवर 291 के साथ 14वें प्लेस पर रहे.
जमशेदपुर बनेगा गोल्फ डेस्टिनेशन: एमडी
प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने गोल्फर्स के परफॉरमेंस की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिटी में स्पोट्र्स की बेहतरी की सारी क्वालिटी अवेलेबल है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में जमशेदपुर गोल्फ डेस्टिनेशन के रुप में जाना जाए.
फाइनल स्कोर
ओम प्रकाश चौहान-271
खलीन जोशी-275
मुकेश कुमार व सी मुनियप्पा-276
चिकरंगप्पा एस व अभिषेक कुहर-277
प्राइज मनी (लाख रुपए में)
ओम प्रकाश चौहान 12,12,375
खलीन जोशी 837375
सी मुनियप्पा 424875
मुकेश कुमार 424875
चिकरंगप्पा एस 286125

अभिषेक कुहर 286125
के प्रबागरन 229875
शुभांकर शर्मा 192375
राहुल बजाज 157375
एन तंगराजा 157375
हिम्मत सिंह राय 157375
शंकर दास 130500
कुणाल भसीन 130500
करण टांक 117375
नमन दवार 117375
एम धर्मा 108375
दिग्विजय सिंह 108375
रोलेक्स रैंकिंग (पीजीटीआई) टॉप 10
ओम प्रकाश चौहान
चिकरंगप्पा एस
शंकर दास
राशिद खान
मुकेश कुमार
खलीन एच जोशी
सी मुनियप्पा
अनुरा रोहन्ना
संजय कुमार
के प्रबागरन
——————————-
Comments are closed.