संवाददाता जामताडा

जामताड़ा थाना पुलिस ने नन बैंकिंग कम्पनी के एक सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसे गबन और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कंपनी के सहायक प्रबंधक बासुकी ओझा पर जामताड़ा थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज है. दिलचस्प बात यह है की दोनों कांड का सूचक पूर्व से हीं जामताड़ा मंडल कारा में बंद है और वह भी धोखाधड़ी के ही मामले में. सूचक धनंजय मंडल मातृभूमि नन बैंकिंग कंपनी का निदेशक है.
गुप्त सुचना के आधार पर जामताड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बासुकी झा को गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज कांड संख्या १७/१५ एवं १८/१५ में बताया गया है की आरोपी कंपनी का सहायक प्रबधक है और कम्पय का पैसा जमा करने के बजाये लेकर चम्पत हो गया था. जबकि बासुकी ने बताया की वह एक साधारण जमाकर्ता था और अपना पैसा जमा किया था जिसके भुगतान के एवज में धनंजय ने चेक दिया था जो बाऊंस कर गया. जिसका आसनसोल कोर्ट में मामला विचाराधीन है. उस मामले से बचने के लिए उसे झूठा केश में फंसाया जा रहा है. इस सन्दर्भ में प्रभारी थाना प्रभारी पी झा ने बताया की यह अनुसन्धान का मामला है जांच के बाद विधिसम्मत कारवाई होगी.