संवाददाता जामताड़ा


सड़क दुर्घटना में जामताड़ा थाना क्षेत्र के धांधडा निवासी टिंकू मंडल बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल का इलाज शहर के पोद्दार नर्सिंग होम में करवाया जा रहा है. टिंकू के हाथ पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. इधर घायल दर्द से तड़प रहा था और उधर दलाल मनगे करने में जुटे हुए थे.
घटना की सुचना पर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची लेकिन रसूखदारों के दवाव में मामला को सालटा दिया गया. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रोड की है. सड़क निर्माण में लगी केसिपीएल कंपनी के माल वाहक वाहन ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना के सन्दर्भ में घायल टिंकू ने बताया की वह शहर से अपने घर जा रहा था इसी क्रम में सड़क निर्माण कार्य में लगी केसिपीएल कंपनी के माल वाहक पिक अप गाडी ने सामने से टक्कर मार दी. लोगों ने वहां और चालक को पकड़ लिया और नुर्सिंग होम तक ले आया. जानकारी मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी भी वहां पहुँच गए.
पुलिस फर्द बयान लेकर औपचारिकता पूरी कर ली और कम्पनी के लोगों ने मोटी रकम देकर मामला रफा-दफा कर दिया. हालांकि घटना के बाद नर्सिंग होम के पास कई छूट भैये नेता का जमावड़ा भी देखा गया. जब थाना से संपर्क किया गया तो पुलिस अधिकारी ने बताया की दोनों पक्ष में सुलहनामा हो गया है.
आश्चर्यजनक बात यह है की पुलिस ने न तो वाहन का कागजात देखा और न ही चालक का लाइसेंस देखने की जहमत उठाई. मामले को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा हो रही है.