जामताड़ा-कुंआ की सफाई करने के दौरान दम घुटने से तीन की मौत

109
AD POST

जामताड़ा। जिला मुख्यालय स्थित न्यू पाकडीह मुहल्ला में एक कूप को सफाई करने के दरम्यान मंगलवार को तीन लोगों की मृत्यु दम घुटने के कारण हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुशार बताया गया कि प्रातः नौशाद अंसारी अपने कूप को साफ करने लिए उतरे । जहाॅ कुछ देरी के उपरांत अंदर से कुछ आवाज नहीं आया। तो उन्हें देखने के ख्याल से शरीफ अंसारी नीचे कूआॅ में उतरा जब वह भी आवाज नहीं दिया तो तीसरा शख्श रज्जाक अंसारी कूप में उतरा जब वह भी कोई आवाज नहीं दिया तो चौथा शख्श नसीम अंसारी के कमर में रस्सा बाॅधकर देखने के लिए उतारा तो वह दस फीट कूआॅ के अंदर जाने के बाद बोला की दम घूॅट रहा है। जिसे उपर से ही लोगों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला जो जहरीला गैस घूॅटने से बेहोश हो गया था । जिसे बेहोशी के हालत में अस्पताल ले गया। तब जाकर लोगों को पता चला कि कूआॅ में जहरीला गैस है। तब जाकर जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ आॅक्शीजन गैस का सिलिंडर लेकर पहुॅचा। तब तक देर हो चुकी थी। कारण जिला रेस्क्यू की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एक एक कर दोपहर शाढ़े बारह बजे के करीब निकाला। जहाॅ चिकित्सक ने आवश्यक जाॅच के मृत घोषित कर दिया। मृतक नौशाद सरकारी शिक्षक के रुप में बिहार के बाॅका में कार्यरत था। वहीं रज्जाक रेलवे कर्मी था एवं शफीक अंसारी मजदूर था। घटना स्थल पर विधायक इरफान अंसारी समेत जिला के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुॅच कर परिजनों एवं मुहल्लेवासियों को इस मार्मिक घटना से उबरने के लिए ढाॅढस बाॅधा। मृतकों की उम्र 38 से 45 के बीच तीनों की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More