संवाददाता जामताड़ा


महिलाए पहले के अपेक्षा अब कही अधिक सशक्त हो गई है. जरुरी है उनके उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन का. सही ढंग से महिला को प्रोत्साहन और पर्याप्त सुरक्षा मिले तो यह वर्ग पुरुषों से किसी मायने में कमजोर नहीं रहेंगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उक्त बाते जिप अध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम ने सदर अस्पताल में कही. साथ ही जिले में बेहतर करने वाली ४ सहिया को सम्मानित किया.
सदर अस्पताल में विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष सहित मंचासीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ वीके सहा ने विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी जिसमे महिलाओ और किशोरियों के विशेष सुविधा दी जा रही है. कार्यम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सुकुमुनी ने कहा की कामकाजी महिलाए आज भी असुरक्षित है, उन्हें अभी भी पुरुष सहकर्मियों के द्वारा उत्पीडन का दंश झेलना पड़ता है. उनकी पर्याप्त सुरक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने वाली सहियाओं के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए सरकार से माग की जाएगी. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ डीके अखौरी, डॉ इसके मिश्र, डीपीएम दीपक गुप्ता, परामर्शी अनु सहित अन्य उपस्थित थे.