

संवाददाता जामताड़ा,06 जनवरी
सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व में किताबों की खरीदारी के नाम पर जामताड़ा जिला में हुई लाखों रुपए की कथित अनियमितता की बात सामने आने पर डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है। उन्होंने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिनकी भी घोटाले में संलिप्तता होगी वे बख्शे नहीं जाएंगे। कार्रवाई को मूर्त्त रूप देते हुए उन्होंने निजी सहायक उत्तम साधु को डीएसई सह डीपीओ सियावर प्रसाद को कार्यालय में तलब करने का आदेश दिया। पीए ने कहा कि वे इलाज के लिए कोलकाता गए हैं। डीसी ने कहा कि वे किनके आदेश से छुट्टी लेकर गए हैं। पीए ने कहा कि उनका छुट्टी का आवेदन उनके पास एक घंटा पूर्व मिला है जो कि ड्रावर में रखा हुआ है। उनकी ऐसी बचकानी बात सुन डीसी आपा खो बैठे और कहा कि आवेदन तुरंत पेश करें। संभवत: डीएसई पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
Comments are closed.