
संवाददाता जामताड़ा

वेतन के लाले पड़े है फिर भी काम में कोई कमी नहीं उत्साह भी देखने लायक है जामताड़ा डीआरडीए कर्मी और पदाधिकारी का. लगभग आठ माह से यहाँ के कर्मी को वेतन नहीं मिला है. सरकार की ओर से एलोटमेंट नहीं मिला है. एलोटमेंट के अभाव में अब इनके परिजनों के सामने संकट के बदल छाने लगे है. विभाग के सभी कर्मी लगभग २० कर्मी अनुबंध पर कार्यरत है.
डीआरडीए कर्मी के मेहनत से आज जामताड़ा जिला का पुरे देश में पहचान मिली है. मनरेगा में जामताड़ा जिला पुरे देश में अव्वल रहा है. टीम की मेहनत के कारण ही राष्ट्रीय स्तर पर जिला को पहचान मिली और डीसी ने पुरस्कार ग्रहण किया. लेकिन उस पुरस्कार के पीछे मेहनत करने वाले इन कर्मियों पर सरकार की नजरे इनायत नहीं हुई है.
आलम यह है की अभी सभी स्कूल में एडमिशन प्रारंभ हो गया है लेकिन वेतन के अभाव में कर्मी अपने बच्चे का नामांकन नहीं करवा पा रहे है. कर्म्च्व्हारियो की निगाहे अब सरकारी एलोटमेंट पर तिकिऊ हुई है, लेकिन जैसे-जैसे देर हो रहा है वैसे ही नामांकन की तारीख भी समाप्ति की ओर बढ़ रही है.