संवाददाता जामताड़ा


बे मौसम की शहनाई बजे तो किसी को भी अचम्भा हो सकता है, और वह भी तब जब जिलास्तरीय कार्यक्रम हो रहा हो.ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब विद्यालय चले-चलाए अभियान की शुरुआत समाहरणालय परिसर में हो रही थी. शिक्षण में सुधर की बात हो रही थी और जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी अपने ही क्षेत्र में अपनी सुरक्षा का राग अलाप रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही विधायक के संबोधन की बारी आई वैसे ही विधायक अंसारी ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की बात शुरू कर दी. उन्होंने कहा की वे कार्यक्रम में शामिल होने देर रात जान पर खेलकर अपने क्षेत्र में पहुंचे. और कुछ पदाधिकारी किसी करणवश कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित थे. इसी बात को लेकर विधायक ने अधिकारियों को लंबा सुना दिया. बोलने के क्रम में उन्होंने इतना तक कह दिया की एसडीओ परीक्षा के दौरान थोरा नरमी बरते ताकि जामताड़ा विधानसभा का रिजल्ट बेहतर हो सके. हालांकि बाद में मिडिया के पूछने पर उन्होंने बात को दूसरी ओर मोड़ने का प्रयास किया