गाँधी मैदान स्थित गाँधी पार्क में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
राहुल राज
जहानाबाद नगर।
चम्पारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पुरा होने के अवसर पर गाँधी मैदान स्थित महात्मा गाँधी पार्क में ‘‘एक शाम बापू के नाम‘‘ कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम-धाम से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी रामरूप प्रसाद, एस. डी. जे. एम. मुकेश कुमार मिश्रा न्यायिक पदाधिकारी उमेश प्रसाद जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी, जिला पार्षद सुनिता देवी, अनुराधा सिन्हा, एस. डी. पी. ओ प्रशान्त किशोर श्रीवास्तव के अलावे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद के अलावे शिक्षाविद् चन्द्रभूषण शर्मा ऊर्फ भोला जी, समाजिक कार्यकर्त्ता रमेश यादव, रामाधार सिंह, श्यामनारायण यादव, के अलावे कई गन्यमान लोग उपस्थित थे। सर्व प्रथम आगत अतिथियों द्वारा पूज्य बापू के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक व समाजिक कार्यकर्त्ता रंणजित रंजन द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समन्वय कर रहे वरीय पत्रकार एवं समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव के अलावे कार्यक्रम का संचालन डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के शिक्षक चितरंजन चैनपुरा ने की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी द्वारा काव्य पाठ मो0 गुलाम असदक द्वारा मेरे पुरखों का हिन्दुस्तान, अवनिश कुमार मुन्ना एवं साथी द्वारा बापू के प्रिये भजन ‘‘वैश्णव जन तो तेरे कहिए‘‘ डॉ0 रविशंकर शर्मा एवं सुधाकर राजेन्द्र द्वारा बापू पर आधारित काव्य पाठ, विश्वजीत कुमार महराज एवं साथी द्वारा बापू के प्रिये भजन ‘‘ रघुपति राघव राजा राम‘‘ सुनैना सुजित एवं साथी द्वारा बापू पर आधारित गीत ‘‘ सावरमती के संत तुने कर दिया कमाल‘‘ की प्रस्तुती से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
Comments are closed.