जमशेेदपुर”माइकल जैक्सन का एक दीवाना ऐसा भी

51
AD POST

 

माइकल जैक्सन का एक दीवाना ऐसा भी

AD POST

जमशेदपुर।

शहर के गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी जीतू जैक्सन ने अपने पैसे से माइकल जैक्सन की प्रतिमा ही बना डाली और उस प्रतिमा के साथ डी जे सेट लेकर पुरे शहर का भ्रमण किया,।अंतराष्ट्रीय पॉप स्टार माईकल जैक्सन की स्मृति में जैक्सन ब्रदर्स द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकालकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया । गोलमुरी के स्थित नामदा बस्ती से निकली शोभा यात्रा में बड़े वाहन पर जैक्सन की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा स्थापित कर उनके प्रशंसकों ने डीजे के धुन पर उनके प्रसिद्द पॉप गानों पर थिरकते हुए नगर भ्रमण किया । शोभा यात्रा से पूर्व भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि माईकल जैक्सन की प्रतिमा का अनावरण कर शोभा यात्रा को रवाना किया । उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा की लोगों के दिलों में बसने वाले लोग कभी मरते नहीं । भले ही वो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी आवाज और विश्व प्रसिद्द नृत्य शैली आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं और कईयों के लिए जूनून बन चूका है । माइकल जैक्सन को दीवानगी की हद तक चाहने वाले डांस अकैडमी ‘ जैक्सन ब्रदर्स ‘ के जीतू जैक्सन ने बताया की उक्त आयोजन माईकल जैक्सन के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करने की एक अनोखी प्रयास है जिसमें डांस में रूचि रखने वाले सैकड़ों जैक्सन समर्थक शोभा यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने बताया की हम लोगों में जैक्सन की यादों , उनके कला को जिंदा रखने का प्रयास कर रहे हैं । माईकल जैक्सन से प्रेरित हमारी अकैडमी ‘ जैक्सन ब्रदर्स ‘ शहर के हुनरमंद डांसरों को बेहतर प्रशिक्षण देने के संग बेहतर मंच प्रदान कराने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील हैं । उन्होंने बताया की आज की शोभा यात्रा नामदा बस्ती से शुरू हुई जो टिनप्लेट , एग्रिको , भुइयांडीह , साकची से गोलमुरी होते हुए पुनः नामदा बस्ती स्थित अकैडमी पहुँचकर सम्पन्न हुई । इस आयोजन को सफ़ल बनाने में विशेष रूप से जैक्सन ब्रदर्स के जीतू जैक्सन , हरीश राव , मनोज , अजय , गोपी , चंदन , मुकेश व गुलशन का अहम योगदान रहा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More