
जमशेदपुर।

लोक सभा सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण की बैठक हुई। कार्यवाही का संचालन उपायुक्त अमित कुमार ने किया जब कि प्रतिवेदन उपविकास आयुक्त बिनोद कुमार ने प्रस्तुत किया। उक्त बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन एसके झा को निदेशित किया गया कि विभिन्न जगहों पर पदस्थापित चिकित्सकों के सम्पर्क सूत्र विवरण जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। शौचालय निर्माण में सामग्री मद में व्यय का मामला भी समिति के बीच उठा। इसके अलावा बहड़ागोड़ा प्रमुख के प्रश्न पर उपविकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत ऐसे व्यक्तियों को अयोग्य श्रेणी का समझा जाएगा जिनके पास दो पहिया, चार पहिया वाहन, फ्रिज, सरकारी नौकरी आदि हैं। विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने बिजली का मुददा उठने पर जर्ज बिजली के पोल बदलने तथा मासिक रुप से बिजली बिल संग्रहण संबंधी निमित कैम्प लगाने की मांग की इस बैठक में लोक सभा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडु, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बुलू रानी सिंह,डीसी अमित कुमार, डीडीसी बिनोद कुमार, श्रीमती रंजना मिश्रा, श्रीमती उमा महतो, विधायक प्रतिनिधि जमशेदपुर पूर्वी, विधायक प्रतिनिधि जुगसलाई, विधायक प्रतिनिधि बहड़ागोड़ा, सभी प्रखण्ड प्रमुख, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.