जमशेदपुऱ.


भूवनेश्वर से टाटानगर होते हुए नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म मे दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हालाकि ट्रेन के चालक के सुझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया ।इंजन का अगला चक्का पटरी से उतरने के बाद ही ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक दी।इस कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया।राजघानी एक्सप्रेस की दुर्घटना होने की बात सुनते ही जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो टाटानगर स्टेशन पहुंचे। और स्थिती की जानकारी ली ।उन्होने कहा कि चालक के सुझबुझ के कारण इतनी बड़ी घटना होने से बच गई।
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है कि भुवनेश्वर से टाटानगर होकर नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने नियत समय से टाटानगर स्टेशन पहुची। टाटानगर स्टेशन मे उसे दो नबंर प्लेटफार्म मे घुसने के दौरान ही इंजन का पहला पहिया पटरी से उतर गया। इंजन के चालक को जैसे ही झटका सा महसुस हुआ तो उसने तुंरत ट्रेन को आपात कालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। राजधानी के दुर्धटनाग्रस्त होने की सूचना के साथ ही टाटानगर स्टेशन मे अफरा तफरी का माहौल हो गया।
वही ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त ईंजन को अलग करके ट्रेन को प्लेटफार्म तीन मे लाया गया ।फिर प्लेटफार्म 3 से तीन से दुसरे इंजन के सहारे नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।