जमशेदपुर।

सरायकेला खरसांवा जिला के गम्हरिया स्थित टाटा ग्रोथ शॉप के सभागार मे हुए टिस्को मजदूर यूनियन के बैठक मे राकेश्वर पाण्डेय को एक बार फिर सर्वसमिती से अध्य़क्ष चुन लिया गया।इस प्रकार वे 8 वी वार इस सीट पर कब्जा किया। जीत के बाद मजदुरो को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वे हमेशा मजदुरो की हित के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे है ।आज उनका मकसद ये है कि प्रबंधन हमेशा मजदुरो उनका हक दे । मजदुरो के हक के लिए वे कुछ भी कर सकते है।और किसी भी परिस्थीती मे जा सकते है। अब उनका मकसद है कि मजदुरो बोनस सही समय पर सही वेज के अनुसार मिले।इसके लिए प्रबंधन वार्ता करेगें.
इस अवसर पर कमेटी मेबर अनिल कुमार शर्मा उन्हे बधाई दी ।और कहा कि मजदुरो का नेता अगर कोई है तो राकेश्वर पाण्डेय है जो हमेशा मजदुरो के दुख सुख मे खड़े रहतेहै ।
इस दौरान कई कर्मचारियो ने राकेश्वर पाण्डेय को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और फुल मालाओ पहना कर स्वागत किया।