जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 488वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी स्व. के. पी. सिंह के पुण्य स्मृति में आज शनिवार 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। 18 शऩिवार को चिकत्सको की टीम द्वारा आये हुए नेत्र रोगियों का जांच कर मोतियाबिन्द रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया जायेगा तथा अन्य नेत्र रोगियों को जरुरत के अनुसार चिकित्सीय परामर्श व दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा। शिविर का संयोजन स्व. के. पी. सिंह के पुत्र श्री राजीव सिंह द्वारा किया जा रहा है।
Comments are closed.