जमशेदपुर-15 जून से पॉली प्रोपिलीन (नॉन वोवेन) थैलों पर कार्रवाई 

79
AD POST
 कॉन्क्लेव के “रिफ्यूज पवेलियन” में शहर के 100 सब्जी विक्रेताओं के साथ हुआ विमर्श 
जमशेदपुर को “पॉलिथीन मुक्त” शहर बनाने की मुहिम का सब्जी विक्रेताओं ने किया स्वागत
जमशेदपुर। जेएनएसी में चल रहे “6 आर कॉन्क्लेव ” में रविवार के द्वितीय सत्र में विशेष पदाधिकारी के आमंत्रण पर शहर के 100 से अधिक सब्जी विक्रेता कॉन्क्लेव के “रिफ्यूज पवेलियन” पहुंचे। सभी ने एकमत से पॉलिथीन बंदी का समर्थन किया। कहा कि पॉलिथीन पर उनके प्रतिदिन होने वाले अतिरिक्त व्यय के कम हो जाने से उनका मुनाफा  बढ़ा है। वहीँ कुछ व्यवसायियों ने कहा कि पॉलिथीन उपलब्धता की मनाही पर शुरू  में ग्राहकों का कोप भाजन भी बनना पड़ा किन्तु अब ज्यादातर ग्राहक कपडे का थैला लेकर आने लगे हैं। व्यवसायियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से पूर्व में भी भलीभांति परिचित थे पर ग्राहकों की मांग पर उनको पहले मजबूरी में पॉलिथीन रखनी पड़ती थी किन्तु जेएनएसी की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण अब शहर के हर आदमी ने पॉलिथीन  प्रतिबन्ध को आखिरकार स्वीकार कर ही लिया। इसलिए वे भी पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने में पूरे दिल से जेएनएसी के साथ हैं, कहा कि जमशेदपुर के हर व्यवसायी को भी उस दिन गर्व होगा जब उनका शहर “पोलिथीन मुक्त” शहर के नाम से जाना जायेगा।
व्यवसायियों ने नॉनवोवेन पर सख्ती की मांग की 
AD POST
द्विमार्गीय संवाद के क्रम में साकची सब्जी मंडी के एक व्यवसायी मधुसूदन कुमार ने मंच पर आकर मांग  रखी कि पॉलिथीन की तरह नॉनवोवेन/ पॉलीप्रोपिलीन (पीपी) पर भी पूरी तरह रोक लगे। बताया कि कुछ दुकानदारों ने पॉलिथीन बंदी के बाद से विकल्प के रूप में नोनवोवेन थैले ग्राहकों को देने शुरू कर दिए हैं जो पॉलिथीन जैसा ही नुक्सान देह है किन्तु काफी मंहगा है। प्रतिद्विंद्विता के कारण देखादेखी में सबको रखना पड़ रहा है परिणाम स्वरुप सबको आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतः पीपी पर भी अविलम्ब पाबन्दी लगे। इस प्रस्ताव का लगभग 95 प्रतिशत व्यवसायियों ने समर्थन किया।  संजय कुमार ने कहा कि वे 5 जून को पीपी पर पूर्ण पाबन्दी की घोषणा करने वाले थे किन्तु आज की  सामूहिक मांग पर 15 जून को कटऑफ तिथि तय कर दी गयी। इसके बाद पीपी बैग मिलने पर जुरमाना लगेगा।
जेएनएसी ने “पॉलिथीन रिफ्यूज” के सन्देश वाली पट्टियां दुकानदारों में बांटी 
मौके पर आये व्यवसायियों को निर्देश सूचक पट्टियां  भी वितरित की गयीं, जिनमे लिखा है,” इस दुकान में पॉलिथीन उपलब्ध नहीं है कृपया घर से थैला लेकर ही दुकान पर आएं”।   दुकान दार ये पट्टियां अपने प्रतिष्ठानों में टांग कर रखेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More