मलिंगा बिग की बाज़ार मे धूम


संवाददाता.जमशेदपुर ,04 मार्च
दुनिया मे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है वहीं इस बार के होली मे भी पूरी तरह से वर्ल्ड कप का सीधा असर दिखाई पड़ने लगा है पिचकारी , मास्क और बिग बनाने वाली कंपनियाँ भी वर्ल्ड कप का खुमार को होली के बाज़ार मे भुना रही है , होली के समय मास्क के रूप मे श्रीलंका के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मलिंगा का विग बाज़ार मे काफी पसंद किया जा रहा है और भी तरह तरह के पिचकारियाँ मे भी क्रिकेटरों का तस्वीर बना हुआ है एवं चाइना पिचकारियों की भी धूम बाज़ार मे है , भूत मास्क और तरह तरह के मास्क बाज़ार मे उपलब्ध है ,
दुकानदरा धर्मचंद गुप्ता का कहना अहै की इस बार होली मे भी क्रिकेट का खुमार है और लगभग 20 रूपिया से लेकर 250 रुपया तक के मास्क और पिचकारियाँ उपलब्ध है एवं तरह तरह के रंग भी उपलब्ध है ।