

जमशेदपुर। 23 मार्च
हुसैनी मिशन, जमशेदपुर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन 25 मार्च को साकची डीसी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हुसैनी मिशन के अध्यक्ष सैय्यद रजा अब्बास रिजवी (छब्बन) ने बताया कि रक्तदान बहुत ही नेक काम है और इसमें युवाओं के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को जोड़कर जरूरत के समय रक्त नहीं मिल पाने की समस्या को खत्म किया जा सकता है, जिसके लिए हुसैनी मिशन ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन एक शुरुआत के रूप में किया है। उन्होने बताया कि 25 मार्च को रक्तदान शिविर का उद्घाटन शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जायेगा। उऩ्होने युवाओं-युवतियों सहित नियमित रूप से रक्तदान करने वाले सभी से आग्रह किया कि वे हुसैनी मिशन द्वारा 25 मार्च को प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें व जरूरतमंदों की जीवन रक्षा के लिए उठाये गये इस कदम को और मजबूत बनाएं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हुसैनी मिशन के वाईस प्रेसीडेंट सैय्यद मुनिर हसन, सैय्यद जहुरुल हुसैन, सचिव मो. राशिद, संयुक्त सचिव अख्तर हसन, कोषाध्यक्ष खुर्शिद मेंहदी, सिब्ते हसन, परवेज आलम सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। श्री छब्बन ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्य हुसैनी मिशन की ओर से किये जाते रहे हैं, भविष्य में भी इस तरह के अच्छे कार्य हुसैनी मिशन आगे भी कार्य करता रहेगा।
Comments are closed.