जमशेदपुर।
बहारागोड़ा के बरशोल थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव के गोहलामुडा टोला के रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा आशालता दास घऱ के पास हाथियों ने पटक कर मार डाला। वृद्धा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर समाचार मिलने से स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक के परिजनो को सहायता राशी के रुप में दस हजार रुपए दिए। वही वन विभाग के अधिकारी पहचे और पिडीत परिजनो को मुआवजा के तौर पर 25 हजार की की राशी दी गई बाकी वनविभाग के द्वारा मुआवजा राशी का भुगतान बाद में किया जाएगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।
Comments are closed.