जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम के गालूडीह के ग्रामीण इलाको में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुड देखा जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार की सुबह चार बजे 17 हाथीयों का झुण्ड गाव के पास पहुंच गया। वही गांव के पास हाथियों के झुंड देखे जाने से ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है। वही ग्रामीणो खुद के प्रयास से हाथी को जंगल की और भगाने का प्रयास कर रहे है। वही इस मामले में वन विभाग को भी सुचना दी गई है लेकिन अभी तक वन विभाग के द्वारा हाथी भगाने के लेकर कोई कार्रवाई नही की गई है। ,
ग्रामीण सुमीत पात्रा ने बताया कि विगत एक सप्ताह से गालुडीह के आस पास क्षेत्रो मे हाथियो का झुंड देखा जा रहा है।उसी क्रम मे आज भी 17 हाथियो का झुड गांव के करीब आ गया। वन विभाग को सुचना भी दिया गया लेकिन वहां से कोई भी लोग नही पहुंचे। हाथी भागने के कोई साधन नही होने का कारण हमलोग हल्ला करके उसे भगा देते है। भगाने के क्रम मे तो कभी कभी हाथी ही हम ग्रामीणो को दौरा देता है सभी गिरते पडते भागते है।
Comments are closed.