जमशेदपुर ।


सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह बस्ती स्थित स्वर्णरेखा नदी में तीन बच्चे डूब गए। डूबे तीन में से एक बच्चे को बस्ती के कारू महतो नदी से निकालने में कामयाब हो गया, जबकि दो बच्चों में से एक भरत सिंह का 11 वर्षीय पुत्र मंतोष उर्फ मुरारी तथा रामनारायण यादव के 11 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार का देर रात तक कहीं अता-पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजू ने जुस्को के गोताखोर भेजने के लिए एसडीओ से अनुरोध किया। एसडीओ के आदेश के बाद देर रात में जुस्को के दो गोताखार की टीम अपने साजो समान के साथ बाबूडीह घाट पर डूबे बच्चों को खोजने में जुट गयी, लेकिन देर रात तक कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे कई बच्चे बाबूडीह स्थित झरना घाट में नहा रहे थे, जबकि दूसरी ओर काफी संख्या में महिलाएं भी नदी में नहा रही थी। इसी बीच महिलाओं ने देखा कुछ बच्चे तेजी से भाग रहे हैं। इस पर महिलाओं ने उत्सुकता से देखा तो एक बच्चा को डूबते हुए पाया। महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर कारू महतो नामक युवक नदी में कूदकर डूब रहे बच्चे को नदी से बाहर निकाला। कारू महतो ने बताया कि डूब रहे बच्चे को जैसे ही बाहर निकाले वह तेजी से भाग गया। वह कुछ पूछ भी नहीं पाया कि वह कौन है और कहां रहता है। कारू ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि वहां पर दो और बच्चे नहा रहे थे जो डूब गए है। बाद में जब उन्हें पता चला तो बहुत पश्चाताप हुआ।