ड्रैनेज समस्या को जाना, स्वच्छता एप किये डाऊनलोड, सामूहिक रूप से लगाए गए पौधे
जमशेदपुर। सोनारी की आशियाना गार्डन आवासीय वेलफेयर समिति की पहल पर रविवार सुबह 8 से 10 बजे तक स्वच्छता चौपाल में पहुंचकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने समिति के पदाधिकारियों और कालोनी के नागरिकों के साथ स्वच्छता विषयों को लेकर विमर्श किया। इस मौके पर ड्रेनेज, अतिक्रमण आदि से जुडी शिकायतें सामने आईं जिन पर उचित एवं शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन विशेष पदाधिकारी की तरफ से दिया गया। मौके पर लगभग 25 लोगों ने स्वच्छता एप भी डाउनलोड किये वहीं अंत में सभी ने मिलकर 30 पौधे सामूहिक रूप से रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। चौपाल का संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने किया जबकि समापन उद्बोधन बीके बडेरा ने किया।
Comments are closed.