कार्रवाई को लेकर बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य ने सी एम से मुलाकात की
जमशेदपुर। 14 मार्च
बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर प्रखण्ड की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके जमशेदपुर स्थित एग्रीको आवास में जा कर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान चार सुत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा गया। राम सिंह मुंडा बताया कि ने मुख्यमंत्री जी को आवगत करते हुए कहा कि जमशेदपुर प्रखण्ड के पंचायत क्षेत्रों में जहाँ भी सोलर लाइट, समरसेबल पंप, पानी टैंकर ,आदि की खरीदारी की गई है वहाँ सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है, जिसमें कमीशन के लालच में भ्रष्टाचार की गई है उसकी उच्चस्तरीय जाँच की जाय एवं दोषियों पर कारवाई हो। इसके अलावे कृषि उत्पादन बजार समिति द्वारा संचालित बजारों में कृषकों के लिये बनाए गए टीना शेड को अतिक्रमण मुक्त किया जाए । और सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं में कमिशन खोरी बंद हो। एवं जमशेदपुर प्रखण्ड के मासिक बैठक में नहीं आने वाले सरकारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने, आदि बातें रखी गई। सभी विषयों पर गौर करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री ने उचित कारवाई करने का भरोसा प्रतिनिधि मंडल को दिया। विदित हो की उपरोक्त मामले को बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों द्वारा लागातार उठाया जा रहा है, परन्तु जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण आज तक किसी प्रकार की कारवाही नहीं की गई है यही कारण है की भ्रष्टाचार करने वाले का मनोबल बॾते जा रहा है। विगत दिनांक 24-12-16 को जिला के उपायुक्त, अनुमंडलाधिकारी , 30-12-16 को जिला शिक्षा अधीक्षक को, सोलर लाइट घोटाला, बजारों में अतिक्रमण का मामला, से संबंधित पत्र दिया गया था, परन्तु किसी ने इस गम्भीर विषयों पर उचित संज्ञान नहीं लिए एैसे में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन का लक्ष्य कैसे पुरा होगा। प्रतिनिधि मंडल में, दीपक निशाद, रोकी सिह, प्रमीला साहू, श्री मुंडा के साथ शामिल हुए।
Comments are closed.