
जमशेदपुर।

गोलमुरी पुलिस ने 6 जुलाई को बिरसानगर के नम्बर-3 सोना- चांदी व्यापारी से लुट के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामलेमे पुलिस तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है।उनके पास से लुट के जेवरात बरामद कर लिये गए है।
इस सर्दभ मे डी एस पी ( सीटी) अनिमेश नथानी ने बताय़ा कि विगत 16 जुलाई को बिरसानगर के जॉन-3 के पास रात के 9 बजे बाईक सवार अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर सोना –चांदी व्य़ापारी मिठुन मान के पास जेवरात से भरा थैला को लुट लिया था। उस वक्त व्यापारी अपने दुकान को बंद करके घर लौट रहा था। इस सर्दभ मे बीरसानगर थाना मे मामला दर्ज किया गया था। इसमामले मे पुलिस की एक टीम बनाई गई और संदेह के आधार पर टिनप्लेट के रहने वाल दीपक सिह उर्फ काके सिह को गिरफ्तार किया गया । दीपक सिह के घर की तलाशी ली गई तो उसके घऱ से लुट के सारे समान के साथ साथ घटना को अंजाम देने वाला बाईक भी बरामद कर लिया गया।उसके बाद उसके निशानदेही पर सर्वजीत सिह और अवतार सिह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे लुटे गए जेवरात को भी बरामद कर लिये गए। उन्होने कहा कि लुट के कुछ गहना को उनलोगो ने गोलमुरी के रहने वाले नौशाद को बेचा है। उसी आधार पर पुलिस वहां गई तो वह फरार हो चुका है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।जल्द ही वह पुलिस गिरफ्तार मे आ जाएगा।
Comments are closed.