श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश और रहित मर्यादा का पालन होगा
जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नई कार्यकारिणी 2017_2020 के प्रधान पद के लिए 24 सितंबर को नामांकन दाखिल होंगे नामांकन दाखिल करने का समय पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का रखा गया है सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह एवं चुनाव कमेटी के संयोजक सरदार हरनेक सिंह ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है 22 नवंबर 2013 को श्री अकाल तख्त से जारी आदेश एवं रहित मर्यादा के अनुसार एक चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी नोटिस में प्रधानपद के लिए कुछ अनिवार्य शर्तें निर्धारित की गई हैं उम्मीदवार पूर्ण गुरु सिख हो और उसने 2 साल पहले अमृतपान किया हुआ हो उसे गुरमुखि पढ़ने लिखने आती हो रहित मर्यादा के अनुसार तनख्वाह नहीं लगी हो वह किसी भी धार्मिक संस्था का देनदार नहीं हो और उसे कम से कम पांच गुरुद्वारा कमेटियों का समर्थन प्राप्त हो
Comments are closed.