
जमशेदपुर।आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के आचार्य गुणिन्द्रानन्द अवधूत के द्वारा सी.आर.पी.एफ. 196 बटालियन दुगूनी कैम्प मे दो दिवसीय आसन एवं योग साधना षिविर चलाया गया। आचार्य गुणिन्द्रानन्द अवधूत ने आसन एवं योग के विशय में बताते हुए कहा कि आसन करने से षरीर स्वस्थ रहता है और इस स्वस्थ षरीर से योग करने से मनुश्य का मानसिक एवं अध्यात्मिक उत्थान संभव है। एक सही समाज का रक्षक वही हो सकता है जो माानसिक षारीरिक एवं अध्यात्मिक रूप से विकसित हो। इस योग आसन षिविर में सी.आर.पी.एफ. के जवानों को सर्वांग आसन, धनुकाशण, पद्मासन, विरआसन का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि प्राणायम स्वांस की सुक्ष्म क्रिया है इसे बहुत ही सावधानी से किया जाता है।
इस कार्यक्रम में आचार्य नवरूणानन्द अवधूत, सुदर्षन, जीतेन बर्मन, सूर्य प्रकाष (गुड्डू) तथा अन्य लोगों ने सहयोग किया।
Comments are closed.