जमशेदपुर।
सिदगोडा थाना क्षेत्र ने एक व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक की पहचान सिदगोडा थाना क्षेत्र के ग्वला बस्ती रहने वाले रविन्द्र यादव के रुप मे की गई है।इस सबंध नें सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजु ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि ग्वाला बस्ती के किनारे नाला के किनारे एक शव क्षत विक्षीप्त पड़ा हुआ है।उसी आघार पर पुलिस वहां पहुँची वहां पर शव पड़ा मिला। काफी जांच पडताल की तो शव को शिनख्त ग्वाला बस्ती के नंदनगर के रहने वाले रविन्द्र यादव के रुप मे की गई।उन्होने कहा जांच –पड़ताल मे पता चला कि वह अपने घर से तीन दिन से लापता था। हालाकि इस संदर्भ मे कोई गुमशुदगी का मामला सिदगोड़ा थाना मे दर्ज नही था।फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है ।जांच मे जुट गई हैं।

