जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने जुगसलाइ ओवर ब्रीज के मामले पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री मस्त राम मीणा से चर्चा की। श्री मीणा ने सांसद को सूचित किया कि आर ओ बी पर GAD जनरल एरेन्जमेन्ट आन डिज़ाइन अब तक रेलवे से नहीं मिला है।इस पर सांसद ने। द. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से बात की महाप्रबंधक ने तत्काल कार्रवाई की।जिसके परिणाम स्वरूप मुख्य सेतु इन्जिनीयर ने रेलवे के हिस्से के GAD श्री मीणा को प्रेषित कर दिया।अब इसके आधार पर रेलवे एवं राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से। GAD तैयार किया जाएगा।इसके इसके पश्चात् मोडीफाइड जी ए डी के आधार पर ओवर ब्रीज का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
Comments are closed.