
जमशेदपुर।
तीन दिन पूर्व जमशेदपुर सासंद विधुत वरण महतो के आवास मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा पिटाई के मामले अभी तक जिला प्रशासन के द्नारा कोई कार्रवाई किए जाने से आम आदनी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपायूक्त मे प्रदर्शन किया और सांसद और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रतन महतो की गिरफ्तारी की मांग की .इस मामले को लेकर उपायूक्त और एस एस पी को ज्ञापन सौपा

ज्ञापन के माध्य़म सें मांग की गई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर जो झुठे केस दर्ज कराये गए थे उस वापस लिया जाए.दोषी सासंद और उनके समर्थको की गिरफ्तारी हो.
गौरतलब है कि 29 जून को सांसद आवास के सामने ज्ञापन देने पहुंचे सासंद और उनके समर्थको ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की जमकर पिटाई की थी.इस दौरान आप के कार्यकर्ता घाय़ल हो गए थे, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा एक सांसद विधुत वरण महतो और उनके समर्थको के खिलाफ लिखीत शिकायत भी की गई थी,
वही इस मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रतन महतो के द्वारा भी बिष्टुपुर थाना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी.
Comments are closed.