जमशेदपुर।
टाटा संस के चैयरमैन सायरस मिस्त्री अपने दो दिवसीय दौड़े पर कल शहर आ रहे है। उनके आगमन को देखते हुए टाटा स्टील और टाटा मोर्टस तैयारी पूरी कर ली है।वही जिला प्रशासन ने उनके आगमन देखते हुए 144 घारा को लागु कर दिया है।
जानकारी अनुसार टाटा संस के चैयर मैन सायरस मिस्त्री मंगलवार को शहर आ रहे है । दो दिन के दौडे मे वे टाटा मोर्टस, टाटा स्टील और गोपाल मैदान मे चल रहे संवाद कार्यक्रम मे हिस्सा लेगे। इसके अलावे एक्स एल आर आई के नये भवन का उदघाटन करेगे।वही जिला प्रशासन ने सायरस मिस्त्री के आगमन पर 144 घारा लागु कर दिया है। जिला प्रशासन को टाटा मोर्टस के प्रबंधन के द्वारा जिला प्रशासन को लिख कर दिया गया था । साय़रस मिस्त्री के जमशेदपुर के आगमन पर कुछ लोगो के द्वारा उन्हे घेर सकते है। इसलिए इस मामले में जिला प्रशासन खुद हस्तक्षेप करे । उसी पत्र पर एस डी ओ आलोक कुमार ने 144 घारा को लागु कर दिया गया है।
इस सदर्भ में एस डी ओ आलोक कुमार ने बताया कि टाटा संस चैयरमैन साय़रस मिस्त्री को बाबार खान अपने समर्थको के साथ अपनी मांगो को लेकर शहर मे घेर सकते या कार्यक्रम मे बाधा उत्पन कर सकते है। इस दौरान विधी व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इस प्रकार का आदेश निर्गत किया है।
