बीते दिनों को याद किया, धमाचौकड़ी की, सोशल मीडिया को दिया धन्यवाद
जमशेदपुरः साकची हाई स्कूल के 1990 बैच के छात्र – छात्राओं ने स्कूल के सभागार में परिवार सहित खूब धमाचौकड़ी की. मौज मस्ती किया. साथ ही बीते दिनों को याद कर एक दूसरे को खूब गुदगुदाया. यह मिलन सोशल मीडिया के सौजन्य से ही हो सका, जिस कारण छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के प्रति जम कर आभार भी व्यक्त किया. इसके माध्यम से ही देश के विभिन्न कोनों में रहनेवाले पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं मिल सके और जम कर बीते लमहों को याद किया. इसमें पूर्ववर्ती शिक्षक – शिक्षिकाओं को भी आमंत्रित किया गया था. स्वागत भाषण नीता मजुमदार ने दिया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिसमें शांता बनर्जी ने जो कि एक प्रख्यात गायिका भी है, ने रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. संचालन अमित दास ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीप विश्वास ने किया.