जमशेदपुर।
,साकची थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट के सामने स्थित co ऑपरेटिव पॉइंट दुकान मे शटर का ताला तोड़ कर चोरो ने हजारों का समान लेकर चंपंत हो गए। दुकानदार जब सुबह अपना दुकान खोलने आए तो उसने देखा कि उसका शटर का ताला टुटा है तो उसने उसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को दी । वही चोरी की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जॉच कर रही है।
इस संबंध दुकान के मालिक राजेस गुप्ता ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान को रातसा साढ ग्यारह बजे बंद कर गया सुबह साढे पांच बजे उसके दोस्त ने फोन कर सुचना दी कि उसके दुकान का ताला टुटा है उसी सुचना पर पहुंचा तो सही पाया कि दुकान का ताला टुटा हुआ है।उसने कहां इसकी सुचना पुलिस को दे दी गई। उन्होने कहा कि कितने की चोरी की गई है। इसका आकलन कर रहे है लेकिन दुकान के काउंटर में रखे पैसे और दुकान के एग्रीमेंट की कॉपी गायब है
Comments are closed.