जमशेदपुर।
साई बाबा की समाधि के आज 99वर्ष पूरे होने पर हमारी संस्था के संरक्षक रिटायर्ड डी.एस.पी श्री कन्हैया उपाध्याय,सलाहकार संतोष पांडेय,कानूनी सलाहकार अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद,हरिशंकर प्रसाद,सुमन शर्मा और महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने सरायकेला खरसंवा जिला के कपाली थाना के पास स्थित एईएम स्कूल में 100गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग बांटे.इस अवसर पर मुख्य अतिथी श्री कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए सदैव प्रेरित करें.अब तो उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए तकनीकि शिक्षा के लिए बैंक भी लोन देने को तैयार है.उन्होने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अखलाक एंव अन्य शिक्षकों ने बुक्का देकर सम्मानित किया.मंच संचालन और धन्यवाद मो.अखलाक ने किया.
Comments are closed.