जमशेदपुर- साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान रक्तदान शिविर लगाया

57
AD POST

 

जमशेदपुर।

AD POST

 साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान , के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबांधा में Voluntary Blood Donor Association , Jamshedpur के सहयोग से  बृहत् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में कूल 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया I शिविर का उद्घाटन टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारी श्री एन०एस कादयान , एके०श्रीवास्तव , उमेश प्रसाद सिन्हा , राम प्रकाश पाण्डेय , विवेकानंद सिंह इत्यादि ने किया I शिविर में विशेष रूप से युवा  रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I चेयरमैन राजीव कुमार ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनका उत्साह बढाया I

 

शिविर के सफल आयोजन में कांतिलाल गाँधी मेमोरियल अस्पताल- मेडिका , बैंक ऑफ़ इंडिया टेल्को टाउन ब्रांच , शारदा नेत्र चिकित्सालय , सेल्मेक इंटरप्राइजेज , एशियन ऑप्टिक्स एवं संस्था के चेयरमैन राजीव कुमार , अध्यक्ष अनुप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , एम०दुर्गा राव, रामलाल पाण्डेय , शिखा रॉय चौधुरी , भीम कर्मकार, दुर्गा घोष , सुदर्शन महतो , सि०उदय भाष्कर , चन्द्र शेखर सिंह एवं सक्रिय सदस्यों का सहयोग रहा I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More