जमशेदपुर।


राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेश मे चलने सारे सरकारी अस्पतालो मे डाक्टर एक दिन ओपीडी काम नही करने का फैसला लिया है। ये बाते जमशेदपुर मे इनाडु इंडिया से विशेष बातचीत मे आई एम ए के सचिव डॉ मृत्युजंय कुमार ने कहा । उन्होने कहा कि डाक्टर एक गजेटेट रैंक के होते है और गजटेट रैक हो कर मुखिया से छुट्टी शोभा नही देता है। उन्होने कहा कि मुखिया एक राजनितीक पार्टी होता है। और उनके रहने काम हमेशा प्रभावित होगा। उन्होने कहा कि इस प्रकार की कानुन बन जाने से डाक्टरो की परेशानी बढ़ जाएगी। मुखिया के द्वारा हमेशा मनमानी किया जाता रहेगा।
उन्होने कहा कि हमलोगो ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात की थी। लेकिन हमलोगो का उनका जबाब निराशाजनक रहा। इस लिए हमलोगो ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार 7 नवबंर को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालो मे काम करने वाले चिकीत्सक ओ पी डी मे काम नही करेगें। हालाकि अस्पतालो में इमंरेजैसी मे डाक्टर रहेगे। उन्होने कहा कि इस छोटे से विरोध के बावजुद सरकार नही मानती है तो हमलोग राज्य भर के सारे डाक्टर इस फैसले के खिलाफ जोरदार अंदोलन करेगें।