डीडीसी , एसडीओ , बीडीओ सभी दे चुके है आश्वाशन लेकिन नतीजा शून्य
इलाज़ के अभाव मे घर मे पड़े है लू से पीढ़ित कुष्ठरोगी
संवाद सूत्र जादूगोड़ा 08-06-2015
सरकारी योजनाओ का लाभ आम जानो को कितना मिल रहा है अगर यह देखना है तो जादूगोड़ा के दिन बंधु कुष्ठ आश्रम आइये इस आश्रम मे डीडीसी , एसडीओ , बीडीओ सभी आ चुके है एवं सभी सुविधा दिया जाएगा इसका आश्वाशन भी दिया गया लेकिन नतीजा अभी भी शून्य ही है ।
पोटका प्रखण्ड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत आने वाले जादूगोड़ा के दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ रोग से पीढ़ित 22 परिवार जो भीख मांग कर अपना गुजारा बसारा करते है ।
आश्रम के कई लोगो ने बताया की पोटका प्रखण्ड कार्यालय मे कोई नाजिर है जो पेंशन के लिए लगातार आज-कल कर हमे दौड़ा रहा है उनही की वजह से हमे पेंशन नहीं मिल रहा है । उन्होने बताया की इस आश्रम मे पाँच साल पहले 28 परिवार रहते थे लेकिन अब केवल 22 परिवार ही बचे है बाकी सब मर चुके है ।
इस भीषण गर्मी का मार झेल रहे कुष्ठ आश्रम के मुख्य व्यक्ति लू से पीढ़ित सुदर्शन मींज ने बताया की इस आश्रम के लगभग लोग इस भीषण गर्मी मे लू से पीढ़ित है और गर्मी के कारण हम भीख मांगने भी नहीं जा पा रहे है उन्होने बताया की वे पिछले कई दिनो से बीमार है लेकिन कोई भी स्वास्थ कर्मी यहाँ नहीं आता है , हमारे पास न तो पैसे है और न ही यहाँ से बाहर जाने का कोई साधन है ऐसे मे किसी भी आश्रम वाशी की जान भी जा सकती है ।
लू से पीढ़ित तिलो महतो ने बताया की वो पिछले कई दिनो से लू लगने से बीमार है और यहाँ पर कोई सरकारी डाक्टर भी नहीं आ रहा है उसने बताया की बहुत मुश्किल से उसने ट्रेन से गालूडीह जाकर वहाँ से दवाई खरीदकर लायी है लेकिन अभी दवाइयाँ खत्म हो गयी है और बुखारा भी ठीक नहीं हुआ है ।
टीबी रोग से पीढ़ित मंगल मार्डी ने कहा की बीमारी के कारण बहुत तकलीफ हो रहा है मुंह से खून भी निकलता है यहाँ कोई भी स्वास्थ सुविधा नहीं है लगता है बिना इलाज़ के ही मारना पड़ेगा ।
लू से पीढ़ित सोमवारी मांझी ने बताया की वो कई दिनो से बीमार है एवं उसका किसी प्रकार का इलाज़ नहीं हो रहा है उसने बताया की यहाँ पर कई छोटे छोटे बच्चे भी लू से पीढ़ित है लेकिन कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है।
वहीं आश्रम के लोगो ने बताया की पिछले कुछ सालो मे इलाज़ के अभाव मे कई लोग दम तोड़ चुके है उन्होने बताया की उन्हे पेंशन नहीं मिल रहा है , सड़क नहीं है , घर नहीं है ,अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है , स्वास्थ सुविधा नहीं है दवाई नहीं दिया जाता है जबकि यहाँ सब के सब कुष्ठ रोग से पीढ़ित है ।
जिनहे लू लगा है उनमे से कुछ का नाम इस प्रकार है तिलो महतो , सोमवारी मांझी , बाहा हांसदा , सुदर्शन मींज , मंगली कर्मकार , दीपक हांसदा एवं कई बच्चे ।
यहाँ यह बता दे की अगर प्रशाशन द्वारा जल्द ही इस कुष्ठ आश्रम के लोगो पर ध्यान और सरकारी सुविधा नहीं दिया जाएगा तो जल्द ही इस आश्रम और इसमे रहने वाले 22 परिवारों का नामो निशाना मीट जाएगा ।
इस संबंध मे जिला परिसद सदस्य करुणामय मण्डल ने कहा की प्रशाशन को इसमे गंभीर होना चाहिए ये सभी कुष्ठ रोगी है इसे प्रायोरिटी मे लेकर प्रशाशन को काम करना चाहिए उन्होने कहा की उन्होने जिला परिसद की बैठक मे भी इस मामले को उठाया था और हप्ता मे के दिन स्वास्थ शिविर लगाने का आग्रह किया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया उन्होने बताया की ये लोग समाज के सबसे निचले लोग है और इन्हे हर प्रकार की सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए उन्होने यूसिल प्रबंधन को भी कहा की कुष्ठ आश्रम मे मेडिकल केंप की व्यवस्था करे ।
उन्होने बताया की पोटका पीएमसीएच को इसकी सूचना दे दिया गया है और वे खुद मंगलवार को कुष्ठ रोगियो से मिलकर उनका इलाज़ करवाएँगे ।