जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जुगसलाई से राजनगर तक जाने वाली बन रही सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत जिले के उपायुक्त से की है। इस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को ध्यान आकर्षित कराया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जुगसलाई – राजनगर जाने वाली सड़क का निर्माण का कार्य 2013 में शुरु हुआ।और चार पॉच माह पूर्व ही इस सड़क का कार्य अंतिम रुप दिया गया।लेकिन बारिश शुरु होते ही यह सड़क टुटना शुरु हो गया। यही नही हरहरगुट्टू के करीब ईटा सीलिंग का कान लगभग 600 फीट तक अधुरा पड़ा है। जिससे यहां होकर आनेजाने वाले ग्रामीणो को काफी परेशानियो को सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन के माध्यम से जे एम एम ने उपायुक्त से मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेकर उस सड़क की गुणवक्ता की उच्च स्तरीय जॉच संबधित संवेदक पर उचित कारवाई करे।
Comments are closed.