

जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र के खुकराडीह –कदमडीह मार्ग पर संध्या 4 :30 में सड़क दुर्घटना घाटी बाइक सवार दो ब्यक्ति अनियंत्रित होकर CRPF कैंप दीवाल पर जा टकराई जिसमे दो ब्यक्ति को गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानिय लोगो ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके सुचना दी। मौके पर पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग टीम के ए. एस. आई एन.के सिंह द्रुतकार्य करते हुए कुछी मिनट में दुर्घटना स्थल पर पहुँच के चिकित्सा के लिए ले जाने लगे। तभी मोके पर सी .आर .पी .ऍफ़ के डॉक्टर .लौरेंस लिंडा ने प्राथमिक चिकित्सा की और पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। पुलिस और सी .आर .पी.ऍफ़ ने सराहनीय काम कियाय़ घायल लोगो को तुरंत सहायता कर राहत पहुंचाया।
Comments are closed.