शाम में डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई
जमशेदपुर।
टेल्को के 26 नंबर रोड स्थित श्री श्री गजानंद पूजा समिति द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान प्रसाद में बनी खिचड़ी, ख़ीर, सब्जी एवं चटनी श्रद्धालुओं के बीच वितरित की गयी। लगभग दो हज़ार से अधिक भक्तों के बीच भोग बांटी गयी। वहीं पंडाल दर्शन को आये भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन था। गजानंद पूजा समिति द्वारा गणपति उत्सव का यह द्वितीय आयोजन वर्ष है। इस साल पूजा कमिटी की ओर से मेले का भी प्रबंध किया गया है जो आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। मेले का बच्चें जमकर आनंद उठा रहे हैं। वॉटर बोटिंग, बिजली झूले के अलावे अन्य मनोरंजक खेल समेत फ़ूड स्टॉल पर भी लगातार भीड़ हो रही है। शनिवार शाम पूजा कमिटी द्वारा बच्चों के लिए म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 60 बच्चों में शिरकत किया। जिसे तीन राउंड में संपन्न कराया गया। हर राउंड के प्रथम और द्वितीय रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावे स्थानीय कलाकारों ने बॉलीवुड गानों पर नृत्य का बेहतरीन कलाकारी पेश किया जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा। पूजा कमिटी के रवि सिंह ने उक्त जानकारी दी। इस दौरान विशेष रूप से शशि सिंह राजपूत, रूपचंद खामरी, अमित प्रसाद समेत अन्य का सक्रिय योगदान रहा।
Comments are closed.