
जमशेदपुर।

जिले के सारे सरकारी उच्च विधालय की मुलभुत संरचना को लेकर बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविद विजय विलुम के द्नारा किया गया। इस बैठक मे जिले के 67 सरकारी उच्च विधालय के प्रार्चायो ने भाग लिया। बैठक मे कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविद विजय विलुम ने सभी प्रार्चायो को कहा कि वे अपने अपने स्कुलो के शौचालय सहित लाईब्ररेरी,लैब की व्य़वस्था जल्द ठीक हो। ताकि वहा पढने वाले बच्चो को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो।उन्होने कहा कि खास कर शौचालय मे किसी भी प्रकार की परेशानी हो उसे तुरंत दुरस्त करे। अगर आपके स्कुल मे किसी प्रकार की कमी है उसकी लिखीत जानकारी जिला शिक्षा अधिक्षक को दे।
इस बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार प्रसाद के अलावे शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजुद थे।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव का जमशेदपुर दौडा हुआ था। इस दौरान उन्होने जिले के शिक्षा अधिक्षक को आदेश दिया था कि वह जिले के सारे सरकारी स्कुलो को आधार भुत संरचना को ठीक करे । खासकर शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक हो। उसीआदेश के आलोक मे इस बैठक का आय़ोजन किया गया था।
Comments are closed.