लोयोला बी एड कॉलेज का ग्रेजुएशन समारोह संपन्न
जमशेदपुर : लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 2016-2018 सत्र के समापन एवं ग्रेजुएशन समारोह में जेसुइट सोसाइटी के प्रोविंशियल फादर जॉर्ज फर्नांडिस ने कहा कि शिक्षक समाज, देश एवं दुनिया के लिए परिवर्तन का संवाहक होता है. शिक्षक कभी स्व केंद्रित नहीं बल्कि समाज केंद्रित होता है. उन्होंने कोर्स पूरा करने वाले 97 विद्यार्थी को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि अब उनके समक्ष चुनौतियां एवं अवसर होंगे. उन्होंने इसे विडंबना बताया कि हर कमी के लिए हम समाज एवं सरकार को कोसते रहते हैं. वास्तव में हम शिक्षक सोचे कि हम समाज को क्या दे रहे हैं. लोग शिक्षा को व्यापार समझ रहे हैं और इस विचार को बदलने की जरूरत है. शिक्षक विद्यार्थी का आदर्श एवं प्रेरक होता है.
इस मौके पर गम्हरिया ज़ेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर कुरुविला एसजे ने भी अपने विचार रखे. अमृत को जरूर अनुपमा खलखो रोशन तिर्की अंजलि चौबे आकांक्षा अरविंद मिंज गुरमीत कौर ललित कुमार ललित मिंज के साथ ही अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
प्रभारी प्रिंसिपल फादर एंथोनी पी राज ने प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा. इस मौके पर प्रिंसिपल फादर सुशील केरकेट्टा. पूर्व प्राचार्य फादर हिलेरी लोबो, फैकल्टी मोनिका उप्पल, एलुमनाई एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुमन सरकार डॉक्टर पिंकी मिधा व अन्य उपस्थित थे.
इसका संचालन प्रमोद कुमार एवं मेघा मानवी ने किया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी
अनुपमा मिस एवं अमृत मिस्टर लोयोला
अनुपमा खलखो मिस एवं अमृत कुजूर मिस्टर लोयोला बने
एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए अर्पिता बख्शी सोनी झा एवं खुशबू संथालिया को अवार्ड दिए गए
Comments are closed.