जमशेदपुर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सी पी समिति मध्य विद्यालय,केबुल बस्ती और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के बच्चो के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी और जिला भाजपा के अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे,विद्यालय के बच्चो के द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेमलाल चौधरी ने कहा की शिक्षक का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है,माता पिता और शिक्षक जीवन को सही दिशा देने में पूरा जीवन ब्यतीत करते है,भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की शिक्षक का सम्मान पूरा जीवन भर होता है ना की एक दिन,आज के दिन पर बच्चो को अपने शिक्षको से आशीष लेकर यह आशीष माँगना चाहिए की उनकी तरह उनका जीवन भी सत्य की राह पर चले और शिक्षा का अलख जगाने में हमारी भी भूमिका हो,विद्यालय के द्वारा शिक्षको को सम्मनित किया गया,इस अवसर पर हिंदी स्कूल के प्रधानअध्यापक रवि शंकर दुबे,अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधान अध्यापिका शुक्ला मजूमदार,साथ ही शिक्षको में चांद सिंह,के सावित्री,रेखा कुमारी,अमित सिंह,त्रिलोचन कौर,श्रीमती,एस सामद,हीरा दास,लुबना खान,नुजत सिद्दीकी,पूजा यादव,मनोरमा मिश्रा,संगीता श्रीवास्तव,पायल,सरिता कुमारी,काफी संख्या में बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.