मूख्यमंत्री रधुवर दास ने दी शहीद को श्रद्धाजंली
परिवार को दिया भरोसा .कहा सरकार हर संभव मदद करेगी.
शहीद का शव आवास पहुंचा श्रद्धाजंली देनेवालो का तांता लगा
जमशेदपुर।
पाकिस्तान सेना गोलीबारी से शहीद हुए किशन कुमार का शव रविवार की सूबह दस बजे के लगभग उसके आवास पर लाया गया .जहां उसके पुरे परिवार वालो ने शहीद किशन कुमार के शव का अंतिम दर्शन किये ।किशन कुमार दुबे का अंतिम यात्रा उनकी आवास से निकली अंतिम यात्रा में हाजारो लोगो ने नाम आखो से विदाई दी वही शहीद के आवास पर जाकर राज्य के मुख्य मंत्री रघुबर दस ने भी श्रंद्धाजली दी और इस दौरान उन्होने शहीद के परिवार को तत्काल 2 लाख रूपया राशी की सहायता राशी देने की घोषणा की है उन्होने कहा कि अगर BSF परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं देती है तो राज्य सरकार अनुकम्पा के अधार पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी .इस दौरान उन्होने पाक पर हमला करते हुए कहा कि कहा हम सुरक्षा के साथ समझौता नही करेग
शहीद के अंतिम दर्शन करने पारडीह से टीएमएच तक शहरवासियों की भीड़ लगी रही। पारडीह में भूतपूर्व सैनिकों ने कारकेड की अगुवाई की। रास्ते भर शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे गूंजते रहे। बीएसएफ-119 बटालियन के जवान किशन कुमार दुबे उर्फ कृष्णा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में किया गया जहां उनके बड़े भाई ने किसन कुमार दुबे को सलामी दी.पार्वती घाट पर सलामी भी दी गई.